जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र,कबीरधाम (छ.ग.) में सीधी भर्ती

दिनांक 28 अगस्त 2025 दिन गुरुवार को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र,कबीरधाम (छ.ग.) में सीधी भर्ती
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र,कबीरधाम (छ.ग.) में सीधी भर्ती

कबीरधाम जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो, निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हें अवसर
प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कबीरधाम कार्यालय
परिसर में दिनांक 28 अगस्त 2025 दिन गुरुवार को प्रातः 11,00 बजे से दोप, 03.00 बजे तक
प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सरस्वती मोटर्स, हीरो शोरूम, रायपुर रोड,
कवर्धा द्वारा पद तकनीशियन कम हेल्पर (पुरुष) के 05 पद (शैक्ष.यो. न्यूनतम 5वीं कक्षा उत्तीर्ण,
वेतनमान 6,000+इन्सेन्टिव, आयुसीमा न्यूनतम 18 वर्ष, कार्यक्षेत्र कवर्धा शहर) पर भर्ती किया जाना है। यह
प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है। यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु किया जाता है।
चयन संबंधी कार्यवाही नियोजक द्वारा ही किया जाना है, अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य विस्तृत
जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है। प्लेसमेंट कैम्प
में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को अपने रोजगार पहचान पत्र, समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र,
स्थायी जाति व निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 1 पासपोर्ट साईज फोटो व अन्य प्रमाण पत्रों (जो पद हेतु
आवश्यक हो) की मूलप्रति एवं छायाप्रतियों के साथ नियत समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन
केन्द्र, जिला न्यायालय रोड, कवर्धा, जिला कबीरधाम में उपस्थित हो सकते है
। इस हेतु किसी भी प्रकार का
मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

नौकरी की अधिक जानकारी के लिए निचे FREE PDF दिया गया है

कबीरधाम-रोजगार-कार्यालय-भर्ती

नोट:- शर्ते एवं अन्य विवरण कार्यालयीन सूचना पटल तथा जिले के वेबसाईट https://kawardha.gov.in/en/ पर अवलोकन किया जा सकता है। 

visit – https://chhattisgarhjobupdates.in/ for more chhattisgarh government notificationsअधिक छत्तीसगढ़ सरकार की अधिसूचनाओं के लिए देखें – https://chhattisgarhjobupdates.in/

Leave a Comment